डॉ०जीत के अग्रवाल की कलम से
Vol 10 अंक 1
जनवरी / फरवरी 2019
प्रिय चिकित्सकों,
वर्ष 2018 को विदा करने के पश्चात् वर्ष 2019 का हम स्वागत करते हैं, तुम सभी का इस नव वर्ष में स्वागत है! वर्ष 2018 हमारे लिये मील का पत्थर साबित हुआ है, हमने इस वर्ष में बहुत सी उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं और बहुत सी अभी बाकी हैं, जिन्हें हमें प्राप्त करना है। यह समय लक्ष्य निर्धारण का है - अपने लिये भी और चिकित्सीय कार्य के लिये भी। मेरा सभी चिकित्सकों से विनम्र अनुरोध है कि अपने लिये कम से कम एक लक्ष्य निर्धारण अवश्य करें - जो आपके स्वयं के लिये और हमारे इस मिशन की उन्नति के लिये हो।
वर्ष 2018 में प्राप्त की गई उपलब्धियों का विवरण निम्न है :
- तीनो वेब साईटों (Vibrionics.org, newsletter site and practitioners’ site) को उन्नत करके उन्हें सुव्यवस्थित कर दिया गया है।
- नये उम्मीदवारों के लिये आवेदन करने और उनकी जाँच करने के लिये ऐसे प्रयास किये गये हैं कि केवल उत्तम गुणवत्ता वाले अभ्यार्थियों का ही चयन हो सके न कि अधिकतम संख्या का चयन हो। (जब स्वामी भौतिक स्वरूप में थे, उस समय मुझे को व्यक्तिगत तौर पर वाइब्रोनिक्स के बारे में चर्चा करते हुये यह शिक्षा दी थी।) इसके साथ ही नये SVPs के लिये एक नयी उच्च सीमा का निर्धारण किया गया है जिसके अन्तर्गत प्रशासनिक कार्य करने की अनिवार्यता को लागू किया गया है।
- एक केन्द्रीय नेतृत्व वाले दल जिसमें समर्पित और कार्य को पूर्ण करने वाले SVPs को शामिल किया गया है, की पहचान कर ली गई है जो इस संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करेंगे जैसे कि प्रशिक्षण, विकास, अनुसंधान, प्रकाशन आदि। अगामी सभी AVP के लिये सलाह देने के लिये भी व्यवस्था की गई है जब तक कि ये सभी VP नहीं बन जाते हैं।
- सभी AVP और SVP के लिये नयी नियमावली तैयार कर ली गई है तथा SVPs के लिये वाइब्रोनिक्स गाइड के 2018 संस्करण का कार्य भी पूरा हो गया है। 108CC पुस्तक का भी पर्याप्त परिवर्धन किया गया है।
- SSSIHMS (व्हाईटफील्ड, बैंगलूर) और प्रशांतिनिलयम के पुरूष और महिला सेवा दल भवनों में नियमित रूप से वाइब्रो क्लीनिक चलाये जा रहे हैं। ये वहाँ भलीभाँति स्थापित हो गये हैं।
- उपचार हेतु हमने दो अतिशक्तिशाली नेटवर्क तैयार किये हैं-भारत में औषधियों को भेजने हेतु एक केन्द्रीय दल बनाया है जबकि विश्व स्तर पर उपचार करने के लिये यू.एस.में ब्राडकास्टिंग नेटवर्क की स्थापना की गई है।
- हमने भूमि माता को हीलिंग वाइब्रेशन भेजने की योजना भी शुरू कर दी है। इसके प्रभाव को चिकित्सकों ने अनुभव करना शुरू कर दिया है।
कुछ रचनात्मक पहल हम 2019 में करने जा रहे हैं,वे निम्न हैं :
- वाइब्रोनिक्स पुस्तक का अन्य भाषाओं में अनुवाद (जैसे कि हिन्दी, तेलगु, तमिल) जिससे कि वाइब्रनिक्स का फैलाव दूरस्थ प्रदेशों तक हो सके। 2 AVP पुस्तकों का मराठी में अनुवाद हो चुका है।
- अनुसंधान योजनाओं पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। एक पर कार्य चल रहा है, वह है गर्भावस्था के दौरान होने वाले अवसाद पर वाइब्रोनिक्स औषधियों का प्रभाव दूसरी योजना शीध्र ही शुरू होने वाली हैं जिसमें मधुमेह से संबंधित अनुसंधान किये जायेंगे।
- वाइब्रोनिक्स को बढ़ावा देने के लिये सहभागिता दल की संरचना - इसके अन्तर्गत चिकित्सक समय-समय पर आपस में मिलेंगे तथा आपस में समाचार पत्रों के विषयों में सफलता पूर्वक किये गये उपचारों एवं रोगों का वृत्तांत आदि पर आपस में चर्चायें करेगे जो कि हमारे कार्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग है। इस सबसे ऊपर है आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता जिससे हमें नैतिक समर्थन प्राप्त होगा।
- हमें अपने डाटा बेस को पूर्णतया बदलना होगा जिससे कि उसमें केवल सक्रिय चिकित्सकों का ही नाम हो। इस ओर काफी प्रयास किये जा चुके हैं परन्तु इस संबंध में अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
मैं तुम्हें हमारे प्रिय भगवान का एक प्रबल परन्तु उत्साहित करने वाला एक संदेश यहाँ देना चाहूँगा “अधिकत्तर मनुष्य यह चाहते हैं कि नया साल उन्हें खुशियाँ और समृद्धि देने वाला हो लेकिन नया साल तुम्हें पिछले वर्ष में किये गये कार्यों का फल देने वाला होता है। पूर्व में किये गये कार्यों के लिये प्रायश्चित करने के लिये नव वर्ष में तुम्हें पवित्र गुणों को अपनाना चाहिये और अपने आपको पवित्र कार्यों में संलग्न कर देना चाहिये। हर परिस्थिति में तुम्हारी भावनायें आदर्श होनी चाहिये, तुम्हारे सभी कार्य दूसरो की भलाई के लिये होने चाहिये।”– Sathya Sai Baba, Divine Discourse, 1 January 2001, Prasanthi Nilayam.
आइये हम सब अपने प्रिय साईं के इन शब्दों को अपने हृदय में धारण कर ले, इस नववर्ष में, और अपनी प्रतिबद्धता को सहयोग की भावना से नववर्ष को बेहतरीन बनाये।
साईं की प्रेममयी सेवा में
जीत के अग्रवाल