साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

क्रोनिक बर्पींग, घुटकी (ओएसोफेगस) में जलन 11603...India


एक 37-वर्षीय पुरुष 3 वर्षों से पूरे दिन बर्पिंग से परेशान रहता था और खाने की नली में जलन होती रहती थी विशेषकर रात्रि के समय जिससे रात को नींद भी ठीक से नहीं आती थी। रोगी ने 2 माह तक आयुर्वेदिक उपचार भी लिया था परंतु कोई लाभ नहीं हुआ था। 13 नवंबर 2018 को युवक ने वाइब्रो चिकित्सक का उपचार शुरू किया था और उसे निम्न औषधि दी गई:

CC4.10 Indigestion + CC15.1 Mental & Emotional tonic...6TD

3 दिन पश्चात, उसको 90% का लाभ हो गया था, दोनों ही बर्पिंग और बर्निंग समस्याओं में और वह अच्छी तरह से सो सकता था। अतः खुराक को TDS कर किया गया। 30 नवंबर को, 2 सप्ताह के बाद, रोगी को दोनों लक्षणों से 100% का लाभ हुआ। अतः खुराक को OD कर दिया गया, 2 सप्ताह के लिए। इसके पश्चात 3TW 1 सप्ताह के लिए तथा OW 1 सप्ताह के लिए। 28 दिसंबर 2018 को औषधि को बंद कर दिया गया।

3 माह के बाद, 25 मार्च 2019 को फिर से बर्पिंग की शिकायत होने लगी पर पहले की अपेक्षा कम थी लेकिन गले में जलन की शिकायत नहीं थी। चिकित्सक ने वही रेमेडी TDS रूप में दी। 2 सप्ताह बाद बर्पिंग बंद हो गई। अतः खुराक को OD कर दिया गया। रोगी ने निश्चय किया कि वह इस रेमेडी को कई माह तक लेता रहेगा तथा उसको 21 अक्टूबर 2019 को बंद किया। कोविड-19 के लिए, जब वह इम्यूनिटी बूस्टर लेने के लिए आया तब उसने बतलाया कि अब वह पूर्ण रुप से ठीक है और कोई भी लक्षण दुबारा नहीं प्रकट हुआ है।