साई व्हाइब्रियोनिक्स पत्रिका

" जब आप किसी हतोत्साहित, निराष या रोग ग्रस्त व्यक्ति को देखते हो, वहीं आपका सेवा क्षेत्र है " Sri Sathya Sai Baba
Hands Reaching Out

कब्ज 02444...India


एक 60-वर्षीय आयरिश व्यक्ति बचपन से ही कब्ज रोग से पीड़ित था। वह दो-तीन दिन बाद ही मल त्यागने के लिए जाता था वह भी बहुत मुश्किल से होता था। उसने एलोपैथी उपचार 1 वर्ष तक लिया होम्योपैथी उपचार 2 वर्ष तक लिया और आयुर्वेदिक उपचार 5 वर्ष तक लिया। लेकिन किसी से भी उसे लाभ नहीं हुआ।जब वह छोटी यात्रा पर भारत आए, तो यात्रा और आहार में बदलाव के कारण उनकी हालत और अधिक बिगड़ जाती थी। 3 दिन तक भी मल त्याग नहीं पाता था। अतः रोगी चिकित्सक के पास 12 फरवरी 2019 को उपचार के लिए पहुंचा। चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी:

SR356 Plumbum Met + CC4.4 Constipation + CC14.2 Prostate + CC15.1 Mental & Emotional tonic...BD

भारत में वह चिकित्सक के पास ही किसी मकान में रहता था और कई बार वह रोज ही मिलते रहते थे। अगले  दिन, रोगी ने चिकित्सक को बताया कि उसका पेट एकदम साफ हो गया है बिना किसी परेशानी के। 3 दिन के बाद, वह विशेष रूप से चिकित्सक को यह बताने के लिए आया कि कई सालों में पहली बार वह प्रतिदिन मल त्यागने के लिए जा रहा है, यह सब वाईब्रिओनिक्स उपचार के कारण ही संभव हुआ है। उसने काफी अधिक मात्रा में औषधि देने के लिए कहा क्योंकि वह अगले दिन ही आयरलैंड जाने वाला था। चिकित्सक ने उसके लिए एक बड़ी बोतल में छह माह की दवा तैयार कर दी थी और उसे यहां से विदा किया।

यदि 108CC बॉक्स का उपयोग करते हैं, तो दें:  CC4.4 Constipation + CC4.10 Indigestion + CC14.2 Prostate + CC15.1 Mental & Emotional tonic