प्लांटार फासिसाइटिस, कब्ज़ 11613...India
एक 44 वर्षीय महिला,वर्ष 2009 से, अत्यधिक कब्ज से परेशान थी। एलोपैथिक औषधियों से केवल अस्थाई लाभ होता था। कई वर्षों तक उसने आयुर्वेदिक औषधियों का भी सेवन किया (त्रिफला) लेकिन परिणाम शून्य ही रहा। पिछले 4 वर्षों से उसको सुबह के समय एड़ियों के नीचे दर्द भी रहने लगा था। पिछले 4 माह से दर्द इतना अधिक हो गया था कि वह अपना सामान्य कार्य भी नहीं कर पाती थी। डॉक्टर ने इस बीमारी का निदान प्लांतर फेसिाइटिस के रूप में किया। अक्टूबर 2019 को दर्द की तीव्रता के कारण चिकित्सक ने उसे निम्न औषधि दी:
प्लांटार फासिसाइटिस के लिए:
#1. CC20.4 Muscles & supportive tissue…TDS
2 सप्ताह के बाद लगभग 20% लाभ हुआ जो 4 सप्ताह में बढ़कर 50% हो गया। 16 नवंबर 2019 को चिकित्सक ने औषधि #1 को तेल में मिलाकर दो बार बाहरी उपयोग के लिए दी। खाने के लिए उसने #1 में निम्न उपचार मिला दिया:
#2. CC3.7 Circulation + CC15.1 Mental & Emotional tonic + #1…TDS
रोगी ने बताया कि उसको और अधिक कब्ज हो गया है अतः कब्ज के लिए उसे निम्न औषधि दी गई :
कब्ज के लिये:
#3. CC4.4 Constipation…6TD 3 दिन के लिए फिर TDS.
20 दिसंबर 2019 को 80% लाभ था दोनों ही समस्याओं में और 18 जनवरी 2020 तक वह बिल्कुल स्वस्थ हो गई थी। अतः #3 की खुराक हर हफ्ते कम करती गई OD,3TW, 2TW,OW और 15 फरवरी को बंद कर दी। औषधि #1 व #2 की खुराक को भी 15 दिनों के बाद काम करते हुए 14 मार्च को बंद कर दिया । जून 2020 तक उसे दोबारा यह परेशानी नहीं हुई थी।