प्रश्नोत्तर
Vol 9 अंक 3
मई /जून 2018
1. प्रश्न: यदि कोई गंभीर रोगी (श्वसन में तकलीफ, अत्यधिक रक्त स्त्राव या गंभीर चोट) मेरे पास उपचार के लिये आये तो क्या मुझे उसको ऐलोपैथिक उपचार के लिये डॉक्टर के पास भेज देना चाहिये?
उत्तर: यदि यह एक आपातकालीन स्थिति है या रोगी बहुत गंभीर अवस्था में है तो पहले तुम्हें उपयुक्त वाइब्रो रेमेडी देकर उसे ऐलोपैथिक उपचार के लिये निकटस्थ डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल भेज देना चाहिये।
_______________________________________________________
2. प्रश्न: क्या किसी रोग के निदान के पूर्व भी उसकी संभावनाओं के आधार पर उपचार करना उचित होगा?
उत्तर: हाँ, ऐसा किया जा सकता है क्योंकि वाइब्रो रेमेडी पूर्णतया दुष्प्रभावित होती हैं। वास्तव में सभी रेमेडीज़ सुरक्षा प्रदान करने वाली होतीं हैं। यदि निदान के फलस्वरुप रोग की पुष्टि हो जाती है तो यह रेमेडी कार्य करना शुरु कर देती है।
______________________________________________________
3. प्रश्न: मैं अपने अल्सरेटिव कोलाइटिस के रोगी की सेवा किस प्रकार करू? उसको न तो CC4.6 Diarrhoea से कोई लाभ हो रहा है और न ही पोटेनटाइज्ड Prednisolone (एक स्टेरायॅड) से लाभ हो रहा है। वर्तमान में वह प्रैडनीसोलोन का सेवन कर रहा है।
उत्तर: कुछ चिकित्सको का यह अनुभव है कि रोगी के मल से 1M नोसोड इस रोग में अत्यंत प्रभावी है। अब हम 200C के स्थान पर 1M पोटेन्सी का परामर्श देते हैं। तुम्हारे अनुभव का हम स्वागत करेंगे। चेतावनीः रोगी के किसी भी विकृत पदार्थ को फेंकने में पूर्ण सावधानी बरतें।
_____________________________________________________
4. प्रश्न: मैं SRHVP मशीन पर SR341 Alfalfa + SM39 Tension तैयार कर रहा था। पहले एक बूँद अल्कोहल का उपयोग करते हुये पहले मैने SR341 Alfalfa 200C पर बनाया, उसके पश्चात् SM39 को बनाने के लिये डायल को 10MM पोटेन्सी के लिये, (1)000 सैट कर दिया, जो कि तनाव के लिये आवश्यक है। चूँकि उदासीनीकरण के लिये भी ड़ायल को (1)000 पर स्थापित किया जाता है तो मेरा संदेह यह है कि क्या ऐसा करने से पहले तैयार की गई अल्फा अल्फा रेमेडी को उदासीन कर देगी?
उत्तर: तुमको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि यह क्रिया पहले दिये गये वाईब्रेशन को उदासीन नहीं करेगी क्योंकि (1)000 पोटेन्सी के सैटिंग के समय बॉटल वैल में नहीं होती है। बॉटल को वेल में रखने से पहले SM39 के कार्ड को स्लॉट में डालो, अब इस कार्ड की वाईब्रेशन अलकोहल की बूँद में समा जायेगी!
_______________________________________________________
5. प्रश्न: क्या, जिस कमरे में वाईब्रो औषधियाँ और उनसे सम्बन्धित सामान रखा हो वहाँ रुम फ्रेशनर को प्लग में लगाया जा सकता है?
उत्तर: ताजी हवा सबसे उत्तम होती है। यदि तम्हें रुम फ्रेशनर का उपयोग करना आवश्यक हो तो तुम प्राकृतिक, वायु धुन्ध रहित फुहार या शुद्ध धातुरहित अगरबत्ती का उपयोग कर सकते हो। या फिर कोई सुगंधित इत्र का भी उपयोग कर सकते हो प्लगइन वाले फ्रेशनर संशलेशित होते हैं और वे न तो कमरे में रहने वालो के लिये और न ही वाइब्रेशन के लिये लाभप्रद होतें हैं।
_______________________________________________________
6. प्रश्न: क्या बालों के नोसोड के सेवन के दौरान सम्पूर्ण स्वास्थ्य में भी लाभ होता है?
उत्तर: हाँ! बालों की समस्याओं के लिये बालों के नोसोड का सेवन करने से सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है क्योंकि चाहे वह मनुष्य हो या पशु, सभी गुण बालों में मौजूद होते हैं।
________________________________________________________
7. प्रश्न: किस उम्र तक CC12.2 Child tonic दिया जा सकता है और CC12.1 Adult tonic किस उम्र से दिया जाना चाहिये?
उत्तर: यह बच्चे के स्वास्थ्य और उसके विकास के आधार पर निश्चित किया जाता है। यह स्थापित सत्य है कि यौवनारंभ के पूर्व तक Child tonic देना चाहियें उसके बाद Adult tonic दिया जाना चाहिये। सभी बच्चों के लिये किशोरावस्था समान नहीं होती है। एडल्ट टॉनिक शुरु करने से पहले BR16 Female/BR17 Male को 3 माह तक देने से अधिक लाभ होता है। पहले माह तक BD तथा अगले दो माह तक OD की खुराक रात्रि के समय दी जानी चाहियें।
________________________________________________________
8. प्रश्न: यदि कोई रोगी एक से अधिक कॉम्बोज का सेवन करता हो तो क्या उन कॉम्बोज को एक साथ पानी में मिलाकर दिया जा सकता है? यदि ऐसा है तो दो कॉम्बोज को लेने में 5 मिनट का अंतराल क्यों रखा गया है?
उत्तर: पहले हमने अंतराल रखने की अनुशंसा इस आधार पर की थी कि उतने समय में शरीर के प्रभावित भाग में कॅाम्बो अवशोषित हो जाती है। परन्तु हमारे व्यापक अनुभव के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुँचे हैं कि यदि कॅाम्बोज की खुराक समान है तो उन्हे एक साथ पानी में मिलाकर लिया जा सकता है उनके प्रभाव में फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुये कि रोगी कम से कम बॉटल लेना चाहता है, हम यह सलाह देते हैं कि अधिकतर कॉम्बोज और रेमेडीज़़ को एक साथ लिया जा सकता है। अधिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गहरा प्रभाव ड़ालने वाली रेमेडीज़/कॉम्बोज जैसे कि मियास्म, नोसोड या शारीरिक रेमेडीज जो दिमाग और भावनाओं पर गहरा प्रभाव डाने वाली होतीं हैं (जिन्हें सामान्य 200C पोटेन्सी में लिया जा सकता है) को अन्य कॉम्बोज के साथ नहीं मिलाना चाहियें। 30 मिनट का अन्तराल सुरक्षित रहता है।